जलाभिषेक के दौरान शिवालय में मची भगदड़ , दो महिलाओं की मौत और कई घायल
बिहार , 18-07-2022 9:09:59 PM
सिवान 18 जुलाई 2022 - बिहार के सिवान जिले स्थित बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर में भगदड़ मचने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. सावन के पहले सोमवार को हुए इस हादसे में अन्य श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. फिलहाल उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है. यह घटना सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्रनाथ धाम प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक के दौरान हुई।
दरअसल, मंदिर में कोरोना काल के बाद पहली बार सावन के सोमवार पर अल सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस बीच, शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी और फिर भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की इसी भागदौड़ में कुछ महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं और उठ नहीं पाईं. जिसके चलते दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गईं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों के नाम:-
01- लीलावती देवी उम्र- 42 साल, हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली, पति- मोताब चौधरी
02- सुहागमति देवी उम्र- 40 साल, जीरावी प्रखंड के पथार गांव की रहने वाली, पति- दिलीप बैठा
घायल महिलाएं:-
01- शिवकुमारी देवी पति- जनकदेव भगत, हुसैनगंज प्रखंड के सहदुल्लेपुर गांव की रहने वाली
02- अंजुरिया देवी पति- दीनानाथ यादव, हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली



















