सक्ती - परम श्रध्येय पंडित भोलाशंकर तिवारी जी के निवास स्थान पर गुरु पर्व मनाया गया
सक्ती , 14-07-2022 1:55:19 AM
सक्ती 13 जुलाई 2022 - 13 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सक्ती शहर में विभिन्न तरह के आयोजन किये गए लेकिन सक्ती शहर के परम श्रध्येय पंडित भोलाशंकर तिवारी के निवास स्थल पर जिस सौहाद्रपूर्ण तरीके के गुरु पर्व मनाया गया वो देखने के लायक था।
सक्ती शहर के पुरोहित पंडित भोलाशंकर तिवारी जी के निवास स्थान पर भी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह से लोगों का तांता लगा रहा लोग सपरिवार पहुँच कर गुरुश्री के चरणों मे मत्था टेक कर उनका आशीर्वाद लिया साथ ही गुरुश्री के प्रति अपनी आस्था प्रगट की।
परम श्रध्येय पंडित भोलाशंकर तिवारी ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परंपरा आदि काल से चली आ रही है जिसका निर्वहन करना हम सभी का कर्तव्य ही नही बल्कि धर्म भी है।
पूजन और आशीर्वचन के बाद प्रशाद रूपी भोजन का भी प्रबंध किया गया था जँहा सैकड़ो गुरु भक्तों ने आशीर्वाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवशर पर परम श्रध्येय पंडित भोलाशंकर तिवारी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए नेक और सच्चाई के मार्ग पर चलने की बात कही।


















