स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झाँसा दे कर युवतियों से कराती थी देह ब्यापार , अब हुई गिरफ्तार
बिहार , 12-07-2022 11:14:48 AM
मुजफ्फरपुर 12 जुलाई 2022 - बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चलाने वाली 'आंटी जी' उर्फ शहनाज खातून ने कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी महिला ने मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने के बहाने कई लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेला है। पहले उन लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाई जाती थी, जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर, जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जाता था। सबसे बड़ी बात है कि बराबर में चौकी में बैठी पुलिस को इसका अंदाजा तक नहीं था।
सेक्स रैकेट संचालिका शहनाज खातून एक या दो नहीं बल्कि कई महिला और युवतियों की जिंदगी बर्बाद कर चुकी है। किसी को नौकरी के नाम पर फंसाती तो किसी को पैसे का लालच दिखाती। जिसके बाद जबरन उन सभी को इस गोरखधंधे में शामिल करवा देती। एक बार जब इसमें घुस जाता तो बदनामी के डर से वापस नहीं लौटता। अगर कोई ज्यादा विरोध करता तो उसकी अश्लील वीडियो के दम पर डरा दिया जाता। अपने फोटो-वीडियो देखकर लड़कियां अपना मुंह बंद रखती थीं।
महिला एसएचओ नीरू कुमारी के बयान पर मास्टरमाइंड शहनाज खातून समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही एक ग्राहक को भी आरोपियों संग जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी इस बारे में पूछताछ कर रही है कि आरोपियों के सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल है।



















