छत्तीसगढ़ - जहरीली मशरूम खाने से 05 लोगो की तबियत बिगड़ी , हॉस्पिटल में ईलाज जारी
सरगुजा , 12-07-2022 10:09:58 AM
अंबिकापुर 12 जुलाई 2022 - बरसात के दिनों में जंगल में मिलने वाली खुखड़ी ( एक प्रकार का मशरूम ) को ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में भी लोग चाव से खाते हैं । मगर कई बार जानकारी के अभाव में गलत खुखड़ी ( मशरूम ) की वजह से लोगों की जान पर भी बन आती है।
सोमवार ऐसा ही कुछ देखने को मिला , जहां जंगली खुखड़ी ( मशरूम ) खाने से एक परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसमें दो महिला और तीन पुरुष शामिल है । दरअसल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से लगे ग्राम अखोरा कला के रहने वाले रामसृत राम ने बताया कि घर की महिलाओं ने सोमवार को जंगल से खुखड़ी लेकर लौटीं थी । इसे बनाया गया और खाने के कुछ देर बाद ही घर के सदस्यों को चक्कर आना शुरू हो गया।
चक्कर आने पर सदस्यों को समझने में जरा भी देर नहीं हुई और घर के बड़े सदस्य तत्काल इस समस्या को भाप गए कि महिलाओं की ओर से लाए गए खुखड़ी खाने वाली खुखड़ी नहीं बल्कि जंगली खुखड़ी है जिसके बाद तुरंत सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया जँहा प्राथमिक उपचार बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है वहीं एक महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।


















