पिता के दर्जनों लड़कियों के साथ थे अवैध संबंध , जब बेटे को हुई जानकारी तब कर दिया यह कांड
बिहार , 10-07-2022 10:06:13 PM
पटना 10 जुलाई 2022 - खबर दानापुर से है जहां पूर्व जिला परिषद सदस्य राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पटना के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों ने दानापुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीतत में बताया कि दर्जनों लड़कियों के अवैध संबंध की वजह से उसके पुत्र ने ही गुड्डू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि गुड्डू सिंह लगातार लड़कियों से अवैध संबंध रखता था जिसकी वजह से पूरा परिवार प्रताड़ित हो रहा था. एक दिन लड़कियों से अवैध संबंध रखते उसके पुत्र ने कई बार देख लिया था; और मना भी किया था. जब पिता ने बात नहीं मानी तो बेटे ने ही अपने दोस्त के साथ योजना बनाकर हत्या कर दी।
दरअसल, बेटे द्वारा पिता के लड़कियों से संबंध बनाने का विरोध करने के बावजूद पुत्र को गुड्डू सिंह हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देता था. उसे बार-बार धमकाता था जिसकी वजह से बेटा तंग आ चुका था. इसके बाद बेटे ने अपने मित्र अभिनव के साथ इसकी चर्चा की तो अभिनव ने उसे रास्ते से हटा देने की बात कही. फिर उसने 60 हजार रुपये घर से चोरी की और उसी से पिस्टल खरीदकर उसी से गुड्डू सिंह की हत्या कर दी. जिस पिस्टल से हत्या की गई उस पिस्टल साइलेंसर लगा हुआ था जिसकी वजह से जब गुड्डू सिंह को सोए अवस्था में गोली मारी गई उस समय कोई आवाज भी घर में नहीं हुई।
पटना के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 01 जुलाई को ही गुड्डू सिंह की मारने की प्लानिंग हुई और उसी दिन चोरी के पैसे से अभिनव के साथ मिलकर साइलेंसर वाली पिस्टल खरीद की गई. 01 तारीख को ही पिस्टल खरीदी गयी और उसके बाद 05 तारीख को साकेत सदन की सीसीटीवी का डीवीआर गायब कर दिया गया. इसके बाद 6 तारीख की रात को ही बेटा पिस्टल लेकर सो गया. दूसरे कमरे में उसकी मां और एक तीसरे कमरे में उसका पिता सोया हुआ था. मोबाइल की लाइट में वह गुड्डू सिंह के कमरे में गया और उसके बाद सोए अवस्था में ही पीछे से उसे गोली मार दी. गुड्डू सिंह की मौत मौके पर ही हो गई।



















