सक्ती - प्रकाश सिंघल के आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर , प्रकाश ने अपोलो में ली अंतिम सांस
सक्ती , 10-07-2022 10:54:23 AM
सक्ती 10 जुलाई 2022 - सक्ती शहर के युवा ब्यवसाई प्रकाश सिंघल ( छोटू ) के आकस्मिक निधन से सक्ती शहर में शोक की लहर फैल गई है प्रकाश सिंघल ( छोटू ) के निधन की सूचना जैसे ही शहर के लोगो को हुई लोग सुन कर स्तब्ध हो गए लोगो को यकीन ही नही हो रहा था की इतनी कम उम्र में प्रकाश उन्हें छोड़ कर चला गया है।
बता दे की कुछ दिन पहले प्रकाश सिंघल ( छोटू ) परिवार सहित एक समारोह में शामिल होने गए थे रास्ते मे सारागांव के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी जिसमे प्रकाश सिंघल परिवार सहित घायल हो गए थे प्रकश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ईलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था ईलाज के दौरान प्रकाश सिंघल ने 09 जुलाई शनिवार को अपोलो में अंतिम सांस ली।
स्व. प्रकाश सिंघल वार्ड क्रमांक 04 सोसायटी चौक में संचालित माँ दुर्गा किराना के संचालक पिंटू सिंघल के अनुज भ्राता तथा नगर पालिका सक्ती में पदस्थ श्रीमती रुकमणी देवी अग्रवाल के पुत्र थे।
प्रकाश सिंघल (छोटू ) का अंतिम यात्रा कल दिनांक 10 जुलाई 2022 रविवार को दोपहर 01 बजे उनके निवास स्थान वार्ड क्रमांक 04 सोसायटी चौक कोरबा बस स्टैंड स्थित मां दुर्गा किराना स्टोर से निकलेगी।


















