सक्ती - विधायक के नेतृत्व में बोरवेल वाले राहुल को लेकर चार बस हुई रवाना , जाने कँहा है इनकी मंजिल
सक्ती , 10-07-2022 1:41:39 AM


सक्ती 09 जुलाई 2022 - शनिवार को जांजगीर चाम्पा जिले के पिहरीद गांव से एक साथ चार बसें राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुई हैं यह वही पिहरीद गांव है जहां बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल को 105 घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद सकुशल बचा लिया गया था।
अब चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में गांव वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार ब्यक्त करने राहुल के परिवार के साथ पिहरीद से रायपुर के लिए रवाना हुए हैं।
चार स्पेशल बसों में लगभग 400 ग्रामीण रायपुर के निकले हैं बताया जा रहा है कि आज शाम 04 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में सीएम से मुलाक़ात का समय इन्हें मिला है सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुके और स्मृति चिन्ह देकर आभार जताएगा राहुल का परिवार।
