छत्तीसगढ़ - सड़क हादसे ने खोले तस्करी के राज , पुलिस और वन विभाग दोनो संदेहों के दायरे में
सरगुजा , 07-07-2022 11:58:57 PM
अंबिकापुर 07 जुलाई 2022 - अंबिकापुर - रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर के गेउर नदी पुल के पास बेकाबू पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश हो गया है पिकअप में 34 नग चौखट लोड था। इसके पहले कि पिकअप को जब्त किया जाता चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा वन विभाग ने चौखट को जब्त कर लिया है और लकड़ी तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन की खोजबीन की जा रही है।
गुरुवार की सुबह राजपुर शहर की ओर से तेज रफ्तार की पिकअप अंबिकापुर की ओर जा रही थी गेउर नदी पुल के पास मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और तेज रफ्तार पिकअप नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में चौखट लोड किया गया था कई चौखट सड़क किनारे गिर गए तो चालक ने उसे झाड़ियों में तेजी से छिपाना शुरू कर दिया तब तक राजपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई उसी दौरान चालक पुलिस को चकमा देकर वाहन सहित भाग निकला बाद में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और चौखट को जब्त कर लिया।


















