सक्ती से बड़ी खबर , महिला सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी , तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
सक्ती , 06-07-2022 2:23:22 AM


सक्ती 05 जुलाई 2022 - इस वक्त सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम भेडापाली से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जँहा तीन लोगों ने गांव की महिला सरपंच के साथ अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है , महिला सरपंच इसकी रिपोर्ट सक्ती थाने में दर्ज करा दी है। सरपंच की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस तीनो आरोपियों के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भेड़ापाली की महिला सरपंच पिंकी जगत 01 जुलाई को ग्राम आमापाली के पनखती तालाब जँहा पचरी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है उसका निरीक्षण करने गई थी इसी दौरान दोपहर 01 बजे के आसपास आमापाली निवासी शिव प्रसाद पटेल , संतोष सिंह गोंड और मोती सिंह गोंड ने पचरी निर्माण में अनिमितता बरतने का आरोप लगाते हुए हाथापाई करने लगे जब महिला सरपंच ने विरोध किया तब जान से मारने की धमकी देते हुये शिव प्रसाद पटेल , संतोष सिंह गोंड , मोती सिंह गोंड मौके से फरार हो गए।