सक्ती से बड़ी खबर , राहुल का गाँव पिहरीद फिर आया चर्चा में , गाँव मे घट रही है अजीब घटनाएं , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 05-07-2022 11:30:12 PM


सक्ती 05 जुलाई 2022 - बोरवेल वाले राहुल का गांव पिरीद एक बार फिर चर्चा में है। इस पर कोई हादसा नहीं हुआ है, बल्कि जमीन तोड़कर गैस निकल रही है। मंगलवार सुबह किसान अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि वहां पानी निकल रहा था। इस पर उसने मिट्टी हटाई तो जोर की आवाज के साथ गैस निकलने लगी।
मामले की सूचना प्रशासन को दी गई जिसके बाद खेत की बैरिकेडिंग करा कर माइनिंग विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मालखरौदा ब्लाक के पिहरीद गांव का किसान लक्ष्मी नारायण जाटवर मंगलवार सुबह खेती-किसानी के काम से सरपत खार स्थित अपने खेत गया था वहां देखा कि खेत में पानी का फव्वारा फूट रहा है और उसका पूरा खेत पानी से भर गया है। इस पर उन्होंने फावड़े से मिट्टी हटाई।
मिट्टी हटाते ही तेज आवाज से गैस निकलने लगी। आवाज इतनी तेज है कि आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी वहां एकत्र हो गए। मामले की जानकारी प्रशासन को भी दी गई है सक्ती SDM रैना जमील ने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले ही सूचना मिली है। गैस जहरीली भी हो सकती है। इसे देखते हुए माइनिंग विभाग को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मालखरौदा तहसीलदार को भी खेत में आस-पास बैरिकेडिंग के निर्देश दे दिया है, ताकि कोई खतरा न रहे। जांच के बाद ही पता चलेगा कि वहां से किस तरह की गैस बाहर आ रही है।

