छत्तीसगढ़ - हार्न बजाने से नाराज युवकों ने गार्ड को मारा चाकू , पुलिस जाँच में जुटी
महासमुंद , 04-07-2022 6:59:05 AM
महासमुंद 03 जुलाई 2022 - कोमाखान थाना अंतर्गत राजाबाड़ा बरगद पेड़ के पास हार्न बजाने को लेकर चाकू से किया वार, जिसपर मामला दर्ज किया है. अजय कुमार टण्डन ने पुलिस को बताया कि ग्राम बंधापार का रहने वाला है, अंग्रेजी शराब दुकान कोमाखान में सुरक्षा गार्ड का काम करता है ।
01 जुलाई 2022 को लगभग रात्रि 09:00 बजे अपने घर से मोटर सायकल से ड्यूटी कोमाखान जा रहा था राजाबाड़ा बरगद पेड़ के पास पहुंचा था उस समय रास्ते में कुछ लोग आपस में वाद विवाद हो रहे थे आगे जाने के लिये रास्ता नही मिलने पर वह अपने मोटर सायकल का हार्न बजा रहा था। तब साहिल खान और फलेश मानिकपुरी उसके पास आकर क्यों हार्न बजा रहा है कहकर गाली गलौच करने लगा तब वह बोला कि क्यों गाली बक रहे हो मुझे ड्यूटी जाना है उस तरफ जाने के लिये हार्न बजा रहा है उसका ईतना कहते ही ज्यादा बात कर रहा है कहकर दोनो अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर रहा था।
उसी समय साहिल खान अपने पैंट के बांये जेब से चाकू निकालकर उसके दाहिने पीठ पर वार किया जिससे खून निकलने लगा। विवाद को सुनकर उसके गांव के लोग राधाकृष्ण भगवान जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा देखने आये थे वह लोग आवाज सुनकर बीच बचाव किये। घटना को जितेन्द्र टण्डन, तुलाराम कुर्रे व अन्य लोग देखे व सुने है । चोंट लगने के कारण खून बह रहा था जिसका ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बागबाहरा गया । मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC , 323-IPC , 324-IPकि ,, 34-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



















