सक्ती में ही बनेगा जिला मुख्यालय ??? , विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने जगह के लिए मांगा सुझाव
सक्ती , 28-06-2022 8:08:24 AM
सक्ती 27 जून 2022 - अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने सक्ती आये थे इसी दौरान जिला संघर्ष समिति के सदस्यों ने डॉ महंत से मुलाकात की और जिला मुख्यालय को सक्ती नगर के आस पास बनाने की एक बार फिर से मांग की , समिति की मांग को लेकर डॉ महंत से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है साथ ही जिला मुख्यालय के लिए उपयुक्त स्थान एवं भवन के लिए सुझाव मांगा , समिति के सदस्यों ने सक्ती नगर के आसपास कई स्थानों का सुझाव सामने रखा जिसके बाद डॉ चरणदास महंत ने समिति को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग के अनुरूप मुख्यालय बनाया जाएगा जिसके लिए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगंबर चौबे को एक बार फिर सक्ती नगर के आस पास शासकीय भवनों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने कहा है।
बता दे की सक्ती में ही जिला मुख्यालय कार्यालय की मांग को लेकर नगरवासी नगर बंद कर अपनी मांग शासन प्रशासन के सामने रख चुके है 09 जून को जिला संघर्ष समिति के आह्वान पर सक्ती नगर के व्यापारी संघ सहित नगरवासियो ने समर्थन करते हुए नगर को पूर्ण रूप से बंद कर प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया था कि जिला मुख्यालय सक्ती से अन्यंत्र न ले जाये।


















