सक्ती के चोरो ने मैकेनिक को खुले में शौच करने की दी ऐसी सजा की वो अब शौच करने से भी डरेगा
सक्ती , 22-06-2022 4:35:59 PM
सक्ती 22 जून 2022 - सक्ती में अब ऐसे ऐसे चोर हो गए है जो सड़क पर बाईक को खड़ी कर शौच के लिए जाने वाले की बाईक तक को मौका देख कर पार कर दे रहे है।
पुलिस सिटीजन FIR से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कान्दुरपाली थाना सरिया जिला रायगढ़ निवासी प्रदीप कुमार पाव जो पेशे से मैकेनिक है वह दिनांक 08 जून 2022 को अपने मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 13 V 9924 से सामान खरीदने चाम्पा गया था जो दुकान बंद होने से मोटर सायकल से वापस गांव जा रहा था दोपहर करीब 03.30 बजे ग्राम पोरथा पुल के पास प्रदीप पाव को जोर का प्रेसर आया और वह बाईक को सड़क किनारे खड़ी कर नाला तरफ दिशा मैदान के लिये चला गया प्रेसर इतना जबरदस्त था की प्रदीप को बाईक की चाबी और बैग को निकालने तक का मौका नही मिला।
पेट हल्का कर जब 15 मिनट बाद जब प्रदीप वापस आया तो उसकी बाईक गायब थी बेचारा मैकेनिक जैसे तैसे सक्ती थाने पहुँचा और मामले की जानकारी दे कर FIR दर्ज कराई। फिलहाल सक्ती पुलिस अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी में जुट गई है , बेचारे प्रदीप को खुले में शौच करने की मिली ऐसी सजा की अब वह शायद ही इस तरह की गलती दोहराएगा।


















