अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी , पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट
बिहार , 22-06-2022 4:58:16 AM
बांका 21 जून 2022 - बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर भूषण यादव ने अपनी पत्नी 26 वर्षीया गुड़िया देवी और डेढ़ साल के पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शवों को नदी में फेंक दिया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपित भूषण यादव फरार हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूषण का किसी महिला से अवैध संबंध है, इसी का विरोध गुड़िया करती थी। दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी। इसी के चलते मंगलवार को लगभग एक बजे दोनों के बीच इस बात को लेकर मारपीट हुई। इसके बाद भूषण ने गुड़िया को बकरी लेकर डाड़ के पास भेज दिया। भूषण भी पीछे से पहुंचकर गुड़िया व ऋषव का गला दबाने लगा। जब तक लोग समझ पाते। तब तक भूषण ने दोनों को बांध में फेंक दिया।



















