कल सक्ती शहर सहित इन जगहों पर इतने घंटे तक बिजली रहेगी बन्द , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 22-06-2022 2:33:36 AM
सक्ती 21 जून 2022 - इस वक्त सक्ती से बिजली को लेकर बड़ी खबर आ रही है सहायक यंत्री (वितरण) छ. रा. विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित सक्ती से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 22 जून को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक सक्ती में 33 kv लाईन का शीफ्टिंग एवं 33kv सब स्टेशन सक्ती में मेन्टेनेंस कार्य किया जाएगा जिससे सक्ती शहर एवं नंदेलीभांठा सब स्टेशन के सभी के सभी 11kv एवं 33kv फीडरों की बिजली बंद रहेंगे।


















