अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ सहित इन 14 राज्यों में तेज बारिश के आसार , रेड अलर्ट जारी
नई दिल्ली , 17-06-2022 11:35:21 PM
नई दिल्ली 17 जून 2022 - दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता तेज हो गई है। शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली और इससे सटे NCR के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के साथ ही पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के पांच जिलों, चंपारण, मधुबनी, सुपोल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह, 18 जून तक पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए 'अत्यधिक भारी बारिश' के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
स्कायमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप लक्ष्यदीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिमी एमपी में हल्की बारिश संभव है।

















