राहुल के सुरक्षित बाहर आने के बाद भी प्रसासन के सामने है एक और बड़ी चुनौती , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 17-06-2022 12:34:10 AM
सक्ती 16 जून 2022 - ईश्वर की कृपा और जिला प्रशासन सहित NDRF , SDRF , NTPC के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 104 घंटे बाद राहुल बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकल गया , देश भर के लोगो की दुआएं रंग लाई और वर्तमान में साहुल जिंदगी और मौत के बीच की इस जंग में मौत को मात देकर डॉक्टरों की विशेष निगरानी में अपोलो हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
अब बात उस गहरी खाई की और चट्टानों के बीच बनी टनल ( सुरंग ) की जिसे राहुल को सकुसल बाहर निकालने के लिए बनाया गया था उसका क्या।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और किसी भी दिन तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है जिससे खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाएगा और एक बार फिर अनहोनी होने की संभावना बन जाएगी।
खोदे गए गड्ढे को पाटने और चट्टानों को काट कर बनाई गई सुरंग को बन्द करने के लिए प्रसासन ने किस तरह की तैयारी की है इस बारे में ना तो कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है और ना ही मीडिया को कोई जानकारी दी गई है।
राहुल को लेकर लोगो तक पल पल का अपडेट कोई वेबपोर्टल पहुँचा रहा था वो सिर्फ cgwebnews.in ही था अब लोग हमसे फोन कर यह जानकारी चाह रहे है की अब आगे प्रसासन की क्या तैयारी है और इस बात का हमारे पास कोई जवाब नही है।
इसलिए जिला प्रशासन से अनुरोध है की गड्ढे को पाटने और सुरंग को बंद करने का कोई मास्टर प्लान है तो उसे मीडिया से साझा करें जिससे लोगो की जिज्ञासा शांत हो।


















