राहुल IS BACK , मिशन राहुल हुआ सफल , 102 घंटे के बाद बोरवेल से बाहर आया राहुल
सक्ती , 15-06-2022 10:13:18 AM
सक्ती 15 जून 2022 - आखिर राहुल ने 102 घंटे तक जंग लड़ कर मौत को दे ही दी मात , राहुल के सुरक्षित वापस आने से जितनी खुशी उसके माता पिता को है उससे ज्यादा खुशी जिला प्रशासन और NDRF और SDRF के जवानों के साथ उन एक्सपर्ट को है जिन्होंने राहुल को सुरक्षित वापस लाने के लिए दिन और रात एक कर दिया।
अभी राहुल को डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी में रख कर बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई है अपोली के विसेसज्ञ कुछ दिनों तक राहुल को विशेष निगरानी में रख कर स्वास्थ्य लाभ देंगे उसके बाद फिर से राहुल अपने दोस्तों के साथ मस्ती के साथ खेल कूद करेगा।
खबर पर अपडेट जारी है ,,


















