आ गया राहुल , माँ की आँसू और आपकी दुआ से 102 घंटे के बाद निकला राहुल , देखे राहुल की तश्वीर
सक्ती , 15-06-2022 9:47:30 AM
सक्ती 15 जून 2022 - आखिर माँ की आँसू और लोगो की दुआ के आगे भगवान को झुकना ही पड़ा और उसने राहुल को 102 घंटे बाद ही सही लेकिन सही सलामत वापस कर ही दिया।
102 घंटे , 11 साल का मासूम , जमीन से 60 फिट नीचे , बड़े बड़े चट्टान , विशेषग्य सहित पूरा जिला प्रशासन , NDRF और SDRF की टीम , सेना सहित पुलिस के हजारों जवान , पल पल की हलचल पर सूबे के मुखिया की नजर और छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन।
लगभग असंभव सा लगने वाला " मिशन राहुल " में लगभग सभी की महत्वपूर्ण योगदान उपर लिखी गई है लेकिन जो मुख्य किरदार है और जिसे देखने के लिए पूरा देश टकटकी लगाए हुए है उसकी बात करना तो भूल ही गए , हम बात कर रहे है बोरवेल में गिरे 11 साल के मासूम की जो ना तो सुन सकता है और ना ही बोल सकता है आखिर उसमे इतनी हिम्मत आई कँहा से जो उसने 102 घंटे का लंबा वक्त महज एक से डेढ़ फीट जगह पर बिताए ये तो गॉड गिफ्ट था राहुल के लिए जिससे ईश्वर ने बोलने और सुनने की शक्ति तो नही दी लेकिन वो हिम्मत और हौसला दे दिया जिसकी बदौलत आज राहुल आज हमारे बीच है।
खबर में अपडेट जारी है ,,,


















