मिशन राहुल , अधिकारियों के चेहरे पर आई मुस्कान , यह मुस्कान ऐसे ही नही आई , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 15-06-2022 6:36:41 AM
सक्ती 14 जून 2022 - लगभग 102 घंटे की मसक्कत और टेंसन के बाद अब अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आने लगी है , इस मुस्कान को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की आज की रात राहुल बोरवेल में नही बिताएगा।
अधिकारियों के चेहरे पर यह मुस्कान यूं ही नही आई है इसके पीछे वजह है 102 घण्टे की मेहनत सफल होने का। अधिकारियों की टीम उस जगह को उत्साह के साथ देख रहे है जँहा से किसी भी पल NDRF की टीम राहुल को बाहर लेकर आएगी।
सभी को उम्मीद है कि 102 घण्टे तक चले छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया है। अब बस इंतजार है तो राहुल के बाहर निकलने का।
अपडेट के लिए बने रहिये cgwebnews.in के साथ


















