BIG BREAKING - राहुल तक पहुँच रही है रेस्क्यू टीम की आवाज , राहुल दे रहा है जबाब , अब आगे क्या है तैयारी पढ़े इस खबर में
सक्ती , 15-06-2022 5:27:39 AM
सक्ती 14 जून 2022 - इस वक्त की बड़ी खबर सक्ती जिले के पिहरीद से सामने आ रही है जँहा रेस्क्यू टीम राहुल की आवाज़ तक पहुंच गए है। और दोनों एक दूसरे की भाषा को समझते हुए आगे बढ़ रहे है।
आप सभी की दुआओ ने दिखाया असर अब बस कुछ देर और फिर राहुल होगा हमारे बीच।
राहुल के बाहर निकलते ही पहले स्थानीय मेडिकल टीम जाँच करेगी उसके तत्काल बाद राहुल को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल ले जाएगा और पिहरीद से बिलासपुर तक का ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सूबे के मुखिया ने पहले ही निर्देश दे दिए है।


















