मिशन राहुल , राहुल के साथ जरा इनके लिए भी दुआ करो जो राहुल को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाये हुए है , देखे VIDEO
सक्ती , 15-06-2022 3:27:59 AM
सक्ती 14 जून 2022 - 100 घंटे से बोरवेल के भीतर फंसे राहुल की सुरक्षित वापस बाहर आने के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है और करे भी क्यो ना महज 11 साल का राहुल पिछले 100 घंटे से बोरवेल की 60 फिट की गहराई में फँसा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है सभी को राहुल की चिंता है।
लेकिन उनकी किसी को चिंता नही है जो राहुल को सकुशल बोरवेल से बाहर निकालने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे है , हम बात कर रहे है NDRF और SDRF की टीम की जो ना तो दिन देख रहे है ना रात ना उन्हें भूख लग रही है ना प्यास यहाँ तक तेज धूप और गर्मी की परवाह किये बिना पूरी ईमानदारी से जुटे हुए है सिर्फ इसलिए कि किसी तरह एक माँ का लाल सकुशल बाहर आ सके।
NDRF की टीम जिस तरह से चट्टानों को काट काटते हुए सुरंग बना कर राहुल तक पहुँचने की कोशिस कर रहे है उसमें सबसे ज्यादा जान का खतरा है , अभी तक सब ने सिर्फ राहुल के बारे में सोचा है उसे बचाने के लिए जान हथेली पर लेकर रेस्क्यू करने वाले NDRF की टीम के बारे में किसी ने एक शब्द भी ना तो लिखा है और ना सोचा है , नीचे दिए गए वीडियो को देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की कैसे विषम परिस्थितियों में भी पूरे जोश के साथ NDRF की टीम काम कर रही है कृपया करके पूरी वीडियो को देखे और खबर को ज्यादा से ज्यादा फारवर्ड कर NDRF के जवानों के लिए भी दुआ करे।


















