मिशन राहुल , प्रसासन और रेस्क्यू टीम को अपना काम करने दे , आइए हम भी राहुल को बचाने में सहभागिता निभाये
सक्ती , 14-06-2022 10:41:28 PM
सक्ती 14 जून 2022 - 11 साल का मासूम राहुल पिछले 95 घंटो से बोरवेल के भीतर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है , राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रसासन हर वो प्रयास कर रही है जिसके बारे में कल्पना कर पाना भी मुश्किल है।
NDRF , SDRF की टीम सहित गुजरात , कटक , NTPC के एक्सपर्ट लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे है राह में कई बाधाएं आ रही है जिसका डट कर सामना किया जा रहा है।
लेकिन पिछले कुछ घंटे पहले राहुल के स्वास्थ्य को लेकर जो खबर आई है वो बेहद चिंताजनक है।
अब राहुल को एक ही चीज बचा कर सही सलामत बाहर ला सकती है वो है हमारी दुआ तो क्यों ना हम सब मिल कर राहुल के लिए दुआ करे अक्सर कहा जाता है कि दुआओ में बड़ी ताकत होती है।
प्रसासन और रेस्क्यू टीम को अपना काम करने दे और हम सिर्फ उपर वाले से यह दुआ करे कि वो जल्द ही राहुल को अपनो के बीच सुरक्षित पहुँचा दे।


















