हमारे और राहुल के बीच बस कुछ इंच का फासला बाकी , बस कुछ पल का इंतजार और फिर
सक्ती , 14-06-2022 8:54:08 AM
सक्ती 13 जून 2022 - इंतजार की घड़ियां लगभग खत्म बस कुछ ही घंटों में बोरवेल से बाहर निकलेगा राहुल 60 फिट की गहराई में 80 घण्टे तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए राहुल ने आखिर मौत को दे ही मात , रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म होने को है।
रात 10.43 की जानकारी के मुताबिक NDRF के 8 सदस्यों के द्वारा रेस्कयू किया जा रहा है। अभी भी हैंड ड्रिल से होल किया जा रहा है साथ ही NDRF की टीम के द्वारा पॉइंट के लिए VLC कैमरा लगाकर सही स्थिति का अनुमान लगा कर इस बात की जाँच की जा रही है की कही राहुल के ऊपर ड्रिल से कोई डस्ट तो नही जा रहा है। रेस्क्यू टीम को वाकी टाकी से मार्गदर्शन दिया जा रहा है
जैसे ही राहुल बोरवेल से बाहर निकलेगा उसे बेहतर उपचार के लिए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रिफर किया जाएगा मेडिकल और डॉक्टरों की स्टॉफ पूरी तरह से तैयार है साथ ही सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने पुलिस और जिला प्रशासन को मालखरौदा ब्लाक के पिहरीद गाँव से लेकर बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए है।
बता दे की शुक्रवार दोपहर करीब 02 बजे 11 साल का मासूम राहुल बोरवेल में गिर गया था जिसके बाद से से पूरा शासन और प्रसासन राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा था वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस घटना पर नजर बनाते हुए पल पल की जानकारी ले रहे थे।
अब शायद वो पल आ गया है जब राहुल 60 फीट गहरे बोरवेल से निकलने जा रहा है। देखे अंतिम चरण का VIDEO,,


















