मिसन राहुल - इसे महाकाल का चमत्कार नही तो और क्या कहा जाय , जब
सक्ती , 14-06-2022 5:50:42 AM
सक्ती 13 जून 2022 - लगता है की नीचे वाले भगवान के साथ उपर वाला भी राहुल को सुरक्षित वापस लाने में प्रसासन की मदद कर रहा है यह हम इसलिए कह रहे है की सक्ती व आसपास के क्षेत्र में काले बादल गहरा गए है और सक्ती शहर सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शरू हो गई है।
लेकिन मालखरौदा ब्लाक के आसपास ना तो काले बादल छाए है और ना ही बारिश के आसार नजर आ रहे है।
इसे चमत्कार नही तो और क्या कहा जाय की राहुल के गाँव से महज 15 किलोमीटर दूर तेज हवाओं के साथ काली बदरा बरस रही है और बाबा महाकाल राहुल की रेस्क्यू की टीम में जुटे सभी लोगो को शीतल हवाओ से चार्ज कर राहुल को सकुशल बाहर लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।


















