कोरोना की चौथी लहर के संकेत, 07 हजार से ज्यादा हुए नए केस , जानें किन राज्यों में आया उछाल
नई दिल्ली , 10-06-2022 11:08:54 PM
नई दिल्ली 10 जून 2022 - भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के कारण चौथी लहर आने के संकेत दिख रहे हैं। बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2022 में तीसरी लहर के बाद पहली बार एक दिन में 7,000 से अधिक दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक ही दिन में नए संक्रमितों में करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 10 दिनों के भीतर दैनिक मामले दोगुना हो गए हैं। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) भी बढ़कर 2.3 फीसदी हो गया, जो फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। एक दिन पहले गुरुवार को 7,500 से ज्यादा मामले आए थे।
कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाला महाराष्ट्र और केरल में देखा जा रहा है। बुधवार को देशभर से आए कोविड के करीब 70 फीसदी मामले इन्हीं दोनों राज्यों के थे। गुरुवार को 7,500 से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इससे 9 दिन पहले 31 मई को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,663 थी। सिर्फ मुंबई में 1,702 मामले दर्ज किए गए, जो मार्च 2022 के बाद किसी भी शहर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल के आंकड़े एक दिन बाद आते हैं। बुधवार को केरल में 2,271 मामले दर्ज किए गए थे और कर्नाटक से गुरुवार को 471 मामले मिले, जबकि तमिलनाडु में 185 और तेलंगाना से 122 मामले निकले हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेज हुआ है, यहां गुरुवार को 622 नए मामले दर्ज किए गए, जो 14 मई के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं हरियाणा की बात की जाए तो यहां 348 मामले दर्ज किए गए, जो 27 दिनों में सबसे अधिक है। उत्तर प्रदेश से कोरोना संक्रमण के 157 मामले सामने आए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है और सभी राज्य सरकारों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के संकेत के बीच केंद्र सरकार 12-17 वर्ष आयु वर्ग में वैक्सीनेशन अभियान तेज करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 62 फीसदी युवाओं ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं, लेकिन 12-14 आयु वर्ग के 7.11 करोड़ बच्चों में से केवल 26 फीसदी को ही दोनों खुराक मिली हैं।

















