शराब प्रेमियों की हो गई मौज , 01 जून से सस्ती होगी शराब , नई आबकारी नीति तैयार
नई दिल्ली , 10-05-2022 11:53:53 PM
नई दिल्ली 10 मई 2022 - राजधानी दिल्ली में वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति 01 जून से लागू होने जा रही है। नई नीति में शराब की बिक्री पर असीमित छूट देने का प्रविधान किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला लेकर फाइल मंजूरी के लिए उप राज्यपाल के पास भेज दी है। फैसले के तहत नई आबकारी नीति में यह प्रविधान किया जा रहा है। आबकारी विभाग ने इस बारे में आदेश जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने गत 02 अप्रैल को निजी दुकानों को शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 25 प्रतिशत तक की छूट देने की अनुमति दे दी थी। यह छूट 31 मई तक जारी रहेगी।
दरअसल दिल्ली सरकार शराब पर मिल रही 25 प्रतिशत की छूट को असीमित करने जा रही है। इससे शराब विक्रेता MRP से नीचे किसी भी कीमत पर शराब बेच सकेंगे। सरकार का मानना है कि जब लाइसेंस धारक एडवांस में शराब बेचने के लिए लाइसेंस फीस दे रहा है तो उसे उसके अनुसार कम दाम पर शराब बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे पहले कोरोना से संबंधित दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण आबकारी विभाग ने फरवरी के शुरू में शराब की बिक्री पर दी गई छूट को 28 फरवरी को वापस ले लिया था। उस समय शराब के दुकानदार विदेशी शराब और आइएमएफएल पर भी 50 प्रतिशत तक छूट देने लगे थे।



















