सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमिका को दिया धोखा , अब बनेगा सरकारी दामाद
बिहार , 30-04-2022 12:05:52 AM
मुंगेर 29 अप्रैल 2022 - बिहार के मुंगेर में एक प्रेमी पर उसकी प्रेमिका ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. यह मामला मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र का है. यहां प्रवेश रजक का गांव की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान प्रवेश रजक का बिहार पुलिस में चालक के पद पर चयन हो गया. इसके बाद उसका रुख अपनी प्रेमिका के प्रति बदल गया।
आरोप है कि पुलिस विभाग में चालक की नौकरी मिलने के बाद प्रवेश रजक प्रेमिका को शादी का भरोसा देकर उसका शोषण करता रहा. दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा. नौकरी के बाद प्रवेश रजक न्यू पुलिस लाइन मुंगेर में प्रशिक्षण लेने चला गया. इसके बाद जब प्रेमिका ने उससे बातचीत करने की कोशिश की प्रवेश ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. लड़की मिलने के लिए मुंगेर पहुंच गई तो वहां प्रवेश रजक ने मिलने से इंकार कर दिया. लड़की ने प्रवेश के माता-पिता से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया।
लड़की ने आरोप लगाया कि प्रवेश ने उससे शादी करने का झांसा देकर उसका शोषण किया है. प्रवेश अब शादी से इनकार कर रहा है. लड़की की तहरीर पर पुलिस ने प्रवेश रजक पर धोखाधड़ी और यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं प्रवेश रजक का कहना है कि लड़की से उसका कोई संबंध नहीं है. लड़की की पहले ही शादी हो चुकी है. वो झूठा आरोप लगा रही है और फंसाना चाहती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



















