बड़ी वारदात , पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार कर की खुदकुशी
बिहार , 29-04-2022 6:42:40 PM
पटना 29 अप्रैल 2022 - बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को डबल मर्डर की घटना सामने आई. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी की है, जहां सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतका की मां शशिप्रभा ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका भारती और 14 वर्षीय नातिन संस्कृति उर्फ सारा बेगूसराय से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटीं थी और पुलिस कॉलोनी स्थित किराए के मकान में जा रही थी।
महिला की मानें तो मकान से चंद कदम पहले दामाद राजीव खड़ा था. पत्नी और बेटी को देखते ही वो करीब आया और बेटी से पूछने लगा कि मेरे साथ चलोगी. बेटी ने जब इंकार कर दिया तो उसने कहा कि अब मरने के लिए तैयार हो जाओ. ये कहकर उसने अपनी बेटी के माथे में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके तुरंत बाद उसने पत्नी प्रियंका को भी गोली मार दी. दोनों की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसने खुद भी जान दे दी।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंची. मौके पर से तीन खोखे बरामद किए गए. बताया जाता है कि प्रियंका बेटी संस्कृति और मां शशि प्रभा के साथ अवकाश प्राप्त पूर्व आईजी बीएन शर्मा के घर में किराए पर पिछले छह साल से रहती थी. घटना के संबंध में मकान मालिक ने बताया कि राजीव बेगूसराय के बलिया का रहने वाला था, जिसकी शादी बेगूसराय के बीहट गांव में प्रिया भारती से हुई थी. उससे राजीव को एक बेटी हुई, जिसका नाम सांस्कृतिक था।
उन्होंने बताया कि बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद नेचुरल कारणों से प्रिया भारती की मौत हो गई, जिसके बाद राजीव से प्रिया की छोटी बहन प्रियंका की शादी कर दी गई. प्रियंका के पिता सचिवालय में नौकरी करते थे, जिनकी मृत्यु हो गई. अनुकंपा के आधार पर प्रियंका की नौकरी पटना सचिवालय में लग गई. प्रियंका अपनी बहन की बेटी संस्कृति को अपने साथ रखती थी और पटना में किराए के मकान में रहती थी।
बीएन शर्मा ने बताया कि राजीव कुछ काम भी नहीं करता था, जिससे प्रियंका और उसमें बराबर विवाद होता था. इस कारण दोनों का तलाक हो गया और प्रियंका ने अपनी दूसरी शादी कर ली. लेकिन फिर भी वो संस्कृति को अपने साथ ही रखती थी. राजीव ने कई बार संस्कृति को अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन वो जाने को तैयार न हुई. इसी विवाद में शख्स ने पूरी घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना लगभग 12:30 बजे की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर से तीन खोखे बरामद किए गए हैं. पूरा मामला घरेलू विवाद का है. प्रत्यक्षदर्शी मृतका की मां के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।



















