छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा , ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 04 लोगों की मौके पर ही मौत और 12 लोग घायल
महासमुंद , 08-04-2022 8:35:12 PM
महासमुंद 08 अप्रैल 2022 - महासमुंद बसना में सड़क हादसे में चार की मौत हो गई है वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए है , जिनमे से छह लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है , मृतकों में दो महिला और दो पुरूष शामिल है। घटना बसना थाना क्षेत्र की है
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जमडी से भालूकोना छट्ठी के कार्यक्रम में करीब दो दर्जन ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार होकर जा रहे थे इस दौरान बसना के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क से खेत मे पलट गई इस हादसे में लोग ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दब गए , जिस वजह से चार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हो गए है , जिनमे छह ग्रामीण गंभीर बताए जा रहे है।
घटना की सूचना मिलते ही बसना पुलिस मौके पर पहुँच गई है गंभीर से रूप से घायलों को बसना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जँहा पर उनका इलाज जारी है।



















