BIG BREAKING - अधिकरियों से भरी स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिरी , कई बड़े अधिकारी जख्मी
बिहार , 04-04-2022 7:47:10 PM
आरा 04 अप्रैल 2022 - बिहार के आरा में एम एल सी चुनाव के मतदान के दौरान निरीक्षण करने जा रहे पदाधिकारियों से भरी स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई है. उस पर सवार सहायक निदेशक जिला बाल सर्वेक्षण पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर , पीरो पुलिस इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद , बॉडी गार्ड सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।
इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद का बायां हाथ टूटा है तो मजिस्ट्रेट के सिर में गंभीर चोट आई है सभी को तरारी पीएचसी से आरा रेफर किया गया है. तरारी थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड बंधवा पुल पर हादसा हुआ है।
बता दें कि भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार यानी एम एल सी चुनाव में कुल 6611 वोटर हैं और 07 प्रत्याशी हैं. जेडीयू से विजय सिंह और वाम दल से संजय यादव के बीच टक्कर है. जेडीयू के बेलहर विधायक मनोज यादव की पत्नी भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. महिला वोटरों की तादाद पुरुषों से ज्यादा है।



















