कोरबा के उन्नत किसान ने खेती को बढ़ावा देने के लिए बाड़ी में लगाया ऐसा फसल की पहुँच गया जेल
कोरबा , 11-03-2022 11:52:07 AM
कोरबा 11 मार्च 2022 - पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में दर्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हुई बंधु रोहिदास पिता जयराम रोहिदास उम्र 40 वर्ष ने अपने घर मे अवैध रूप से मादक द्रव्य गांजे की खेती कर रहा है । सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश और नगर पुलिस अधिकांश दर्री सुश्री लितेश सिंह के नेतृत्व में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा थाना दर्री से एक टीम मुखबिर द्वारा बताए गए पता पर ग्राम सेमीपाली के लिए रवाना किया गया।
टीम द्वारा बंधु रोहिदास के बाड़ी मे तलाशी लेने पर बाड़ी में अवैध रूप से उगाए गए गांजे के पौधे मिले जिस पर आरोपी बन्धुदास रोहिदास के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर बाड़ी में लगाए गए गांजा का पौधा जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना दर्री से सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी , प्रधान आरक्षक संतोष टांडी , आरक्षक शैलेन्द्र भोसले , गजेंद्र रजवाड़े और दिलेश बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

















