CG BIG BREAKING - घड़ी चौक के एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग , फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद
सरगुजा , 09-03-2022 10:02:02 AM
अंबिकापुर 08 मार्च 2022 - अम्बिकापुर शहर के घड़ी चौक के पास स्थित एसएलआरएम सेंटर में भीषण आग लग गई. घटना आज शाम करीब 7 बजे की है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाया।
जानकारी के अनुसार घड़ी चौक पर यातायात पुलिस केंद्र के पीछे बने एसएलआरएम सेंटर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे वह सेंटर में काफी तेजी से फैल गई. आसपास के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम प्रारंभ किया. फायर ब्रिगेड के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।


















