छत्तीसगढ़ से दिल दहलाने वाली खबर , दो बच्चो को जहर देकर हार्डवेयर कारोबारी ने लगाई फाँसी
सरगुजा , 08-03-2022 12:07:50 AM
अंबिकापुर 07 मार्च 2022 - अंबिकापुर से एक दिलदहलाने वाली खबर आ रही है यहाँ एक कारोबारी ने पहले अपने दोनों बच्चों को कुरकुरे में जहर मिला कर खिलाया दिया उसके बाद खुद भी फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली।
दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार देर रात रात की बताई जा रही है , कारोबारी का नाम सुदीप मिश्रा है जिसकी गांधीनगर इलाके में हार्डवेयर की दुकान है।
इस घटना में आठ साल की बच्ची की मौत हो गयी है वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है बच्चे को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा विहार में सुदीप मिश्रा का परिवार रहता है जानकारी के मुताबिक सुदीप शर्मा की पत्नी रविवार को बाजार गई हुई थी , लौटने पर घर का दरवाजा बंद मिला तब पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया तो घर की स्थिति देख रौगटे खड़े हो गये , सुदीप मिश्रा के दोनों बच्चे एक कमरे में बेसुध पड़े थे , जबकि दूसरे कमरे में सुदीप खुद फाँसी पर लटका हुआ था।
बच्चों की सांसे उस वक्त तक चल रही थी लिहाजा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां इलाज के दौरान 8 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी वहीं बेटे की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है अलग कमरे से 2 अलग अलग सुसाइड नोट मिले हैं एक 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
हालांकि 6 पन्ने के सुसाइड नोट में तो स्पष्ट जानकारी नहीं आयी है , लेकिन एक अन्य सुसाइड नोट के मुताबिक व्यापारी ने खुद को जुआ और सट्टा का आदी बताया है उसने लिखा है कि वो अपनी पत्नी पर बच्चों की जिम्मेदारी नहीं छोड़ना चाहता है , इसलिए उन्हें भी साथ ले जा रहा है जिस कमरे में बच्चे बेसुध मिले हैं , उसके बाद यही आशंका है कि बच्चों को कारोबारी ने कुरकुरे में जहर मिलाकर दिया होगा और फिर खुद भी फाँसी से झूल गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की आखिर कारोबारी ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया है।


















