शादी की खुशियां मातम में बदली , बारातियो के बस पलटने से दो माशूम की हुई मौत
सरगुजा , 02-03-2022 12:12:09 AM
अंबिकापुर 01 मार्च 2022 - शादी समारोह से बारातियों को लेकर वापस लौट रही बस बीती रात नेशनल हाईवे क्रमांक -43 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद शादी खुशियां मातम में बदल गई. बस में सवार बारातियों ने इस घटना का कसूरवार चालक को बताया है।
बस में सवार बरातियों ने बताया कि बस चालक बस को तेज व हाथ छोड़कर चला रहा था. चालक की इसी गलती की वजह से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए, बस में करीब 50 लोग सवार होने की बात की जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा है।


















