मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की कार को पुलिस ने किया जप्त , जाने वजह
नई दिल्ली , 22-02-2022 12:59:47 PM
नई दिल्ली 22 फरवरी 2022 - विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मोगा में पुलिस ने अभिनेता सोनू सूद की कार जब्त कर ली। वहीं, फिरोजपुर के थाना कैंट की पुलिस ने 16 फरवरी को बिना मंजूरी चुनाव प्रचार करने पर अभिनेत्री माही गिल और भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिह सोढ़ी के बेटे अनुमीत सिह हीरा सोढ़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सोनू सूद पर आरोप है कि मोगा के लंडेके स्थित पोलिग स्टेशन पर जाते हुए सुबह अपनी बहन के पक्ष में वह लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे थे। इसी दौरान चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक के निर्देश पर उन्हें रोक लिया गया और पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली। पुलिस की गाड़ी में बैठाकर उन्हें घर भेज दिया गया और मतदान संपन्न होने तक घर में ही रहने के निर्देश दिए गए। दूसरी तरफ अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।



















