बड़ी खबर , मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश , जाने क्या है मामला
नई दिल्ली , 20-02-2022 7:16:09 PM
नई दिल्ली 20 फरवरी 2022 - पंजाब चुनाव (Punjab elections) से ठीक एक दिन पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (Punjab Chief Electoral Officer) ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ मोहाली में प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) करने का निर्देश जारी किया है।
यह निर्देश अकाली दल के उपाध्यक्ष द्वारा चुनाव आयोग (Election Commission) को सौंपे गए एक वीडियो के आधार पर दिए गए हैं। शिकायत के मुताबिक विपक्षी नेताओं को देशद्रोही कहने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि पंजाब में एक पार्टी चुनाव लड़ रही है। जिसका काम गुमराह करना और प्रचार करना और झूठ बोलना है। शिअद ने अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
शिअद ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभाओं में अन्य दलों और उनके नेताओं के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाते रहे हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। शिअद के इस शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Electoral Officer) ने एसएएस नगर के SSP को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ( FIR lodged) करने को कहा है।
आपको बता दें कि आज पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग होनी है। इसके नतीजे नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।



















