सड़क हादसे में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई की मौत , पुलिस जाँच में जुटी
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 19-02-2022 4:48:13 AM
GPM 18 फरवरी 2022 - गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है , तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई , पुलिस ने शव पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई प्रभाकर जायसवाल के रूप हुई है। घटना पेण्ड्रा थाना अंतर्गत पेण्ड्रा गौरेला मुख्य मार्ग की है जहां अनाज से लदे ट्रक से लगी ठोकर से प्रभाकर जायसवाल की मौत हो गई है हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।



















