MBBS की छात्रा के साथ हॉटल में रेप , डेटिंग ऐप के जरिये युवक से हुआ था परिचय
नई दिल्ली , 17-02-2022 10:53:54 PM
नई दिल्ली 17 फरवरी 2022 - दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर MBBS की छात्रा से दुष्कर्म करने के 26 वर्षीय आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कथित घटना मध्य दिल्ली के करोलबाग की है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्रा डेटिंग ऐप के जरिये युवक से जून 2020 में मिली और तब से दोनों संपर्क में थे।
पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी को महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने बताया कि निगरानी और तकनीकी सहायता से युवक के सीकर निवासी होने का पता लगाया गया और फिर टीम को जयपुर भेजकर उसे गिरफ्तार किया गया है।



















