छत्तीसगढ़ - ड्यूटीरत ट्रैफिक सिपाही की पिटाई , तीन अज्ञात बाईक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
राजनाँदगाँव , 13-02-2022 3:53:40 AM
राजनांदगांव 12 फरवरी 2022 - राजनांदगांव में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट हो गई। घटना के वक्त वह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था। इस बीच जब वह रास्ते में रुका तो बाइक में सवार 3 बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद तीनों फरार हो गए हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक के रूप में तैनात रूपेंद्र शनिवार को ड्यूटी के लिए निकला था। वह घर से निकलकर ड्यूटी के बस स्टैंड जा रहा था। इतने में वह करीब एक से डेढ़ बजे के बीच स्टेशन रोड में HDFC बैंक के पास रुककर खड़ा हो गया। रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इतने में बाइक में सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंच गए।
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पहले एक युवक बाइक से उतरता है और ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक को घूंसों से मारता है। इसके बाद वह आगे चला जाता है। इतने में आगे खड़े उसके साथ भी गाड़ी से उतरकर आता है और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगता है। फिर दोनों मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट के बाद तीनों बाइक से भाग निकले हैं।



















