छत्तीसगढ़ - नगर पंचायत के क्लर्क ने की खुदकुशी , सात दिन बाद होनी थी शादी , शादी की खुशियां मातम में बदली
धमतरी , 30-01-2022 11:38:55 AM
धमतरी 30 जनवरी 2022 - पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगे हुए थे। घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। लगभग कार्ड भी पूरा बांटा जा चुका था। लेकिन उस वक्त ये खुशियां मातम में बदल गया, जब शादी में बनने वाले दुल्हे का शव घर के कमरे मिला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नगर पंचायत नगरी में बाबू के पोस्ट पर पदस्थ था। फिलहाल शव के पास से पुलिस कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं की है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 की है। मृतक का नाम नरेंद्र साहू था। मृतक की शादी 06 फरवरी को होने वाली थी। शादी को लेकर घर में पूरी तैयारियां हो गई थी। लेकिन इस बीच युवक का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला।
फाँसी पर लटके शव को देख कर सभी के होश उड़ गए युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही हैं। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही सभी एंगल से मामले की जांच कर परिजनों से पूछताछ भी कर रही है।


















