तेज रफ्तार हायवा ने पुलिस जीप को मारी टक्कर , हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की मौत
बिहार , 04-01-2022 10:42:31 PM
पटना 04 जनवरी 2022 - बिहार की राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना के बेउर जेल इलाके में अनियंत्रित वाहन ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी। टक्कर कितनी जोरदार रही होगी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस हादसे में तीन पुलिस वालों की मौत हो गई है। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।
पटना में हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना आज सुबह 4.30 बजे की बताई जा रही है। जीप को टक्कर मारने के बाद हाइवा भी पलट गया। पुलिस वाले जब गश्त के लिए निकले थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
वहीं इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचें ट्रेनी डीएसपी प्रांजल कुमार ने कहा कि पटना में पेट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मियों की मौत हुई और 2 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीड की वजह से ये घटना हुई है।



















