कोरोना के खिलाफ जंग में एक और वैक्सीन को मिली मंजूरी , आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा उपयोग
नई दिल्ली , 18-12-2021 12:40:00 PM
नई दिल्ली 18 दिसम्बर 2021 - COVID19 वैक्सीन Covovax के आपातकालीन उपयोग के लिए अब WHO ने मंजूरी दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने यह सूचना ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट की है। अब Covovax नौवां COVID-19 वैक्सीन बन गया जिसे WHO से आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति मिली है।
अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा, “यह अभी तक COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है, Covovax अब W.H.O ने उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता दिखाते हुए इसे आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित कर दिया है।
बता दे की Covovax को दो खुराक की आवश्यकता होती है और यह 2 से 8 डिग्री सेल्सियस रेफ्रिजेरेटेड तापमान पर स्थिर होता है। वैक्सीन एक नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है और संशोधित SARS-CoV-2 स्पाइक प्रोटीन के लिए एक जीन युक्त इंजीनियर बैकोलोवायरस बनाकर निर्मित होता है।


















