ओमिक्रॉन के 8 नये मामले आये सामने , इन 11 राज्यों में फैला खतरनाक वायरस , ओमिक्रॉन ने 100 का आंकड़ा किया पार
महाराष्ट्र , 18-12-2021 11:31:19 AM
मुम्बई 18 दिसम्बर 2021 - देश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के 8 और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन संंक्रमण के मामले बढ़कर 40 हो गये हैं। वही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है।
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 20 और राजस्थान में 17 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं तेलंगाना और कर्नाटक में 8-8 जबकि केरल और गुजरात में 5-5 केस सामने आ आए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और चंडीगढ़ में 1-1 केस मिले हैं।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, और ये 11 राज्यों में पहुंच चुका है। जिन राज्यों में ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं वहां सरकार और प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि इसे और ज्यादा फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्थिति अभी तुलनात्मक रुप से नियंत्रित स्थिति में है, लेकिन हमें दुनिया के हालातों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने आगाह किया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट जल्द ही दुनिया भर में सबसे ज्यादा मामलों वाला वेरिएंट बन सकता है।
अच्छी बात ये है कि दुनिया में वैक्सीनेशन की रफ्तार के मामले में भारत पहले स्थान पर है। अब तक देश में 135.99 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में 87.6 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। यानी अमेरिका के मुकाबले भारत में करीब तीन गुना ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामलों में भी गिरावट आई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,447 नए केस सामने आए हैं।



















