अब सपने देखना छोड़ दो , अगर कभी सपने में आई तो इग्नोर करो क्योंकि अब वह किसी की हो चुकी है
नई दिल्ली , 11-12-2021 6:06:55 AM
नई दिल्ली 10 दिसम्बर 2021 - कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हो गई है. कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में वह विक्की कौशल को वरमाला पहनाती नजर आ रही हैं।
यही नहीं इन फोटो में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखा जा सकता है. कैटरीना कैफ ने लाल रंग के पारंपरिक परिधान पहने हुए हैं तो वहीं विक्की कौशल भी दूल्हे के अंदाज में खूब जम रहे हैं. कैटरीना कैफ को उनकी शादी पर प्रियंका चोपड़ा , ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट जैसे दिग्गज सितारों ने बधाई दी है.
कैटरीना कैफ ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना के रूप में हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हैं.'
आलिया भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है की 'हे भगवान, तुम लोग इतने सुंदर लग रहे हो.'
वही प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, 'तुम्हारे लिए बहुत खुश! मेरे यार की शादी है! आप दोनों को बधाई! एक साथ एकदम परफेक्ट.'
करीना कपूर ने लिखा है, 'तुमने कर दिखाया. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.'
ऋतिक रोशन ने लिखा है, 'अद्भुत. आप दोनों को मेरा सारा प्यार भेज रहा हूं!! जल्द ही साथ में डांस करना होगा.'


















