BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी , बढ़ाई गई घर की सुरक्षा
नई दिल्ली , 25-11-2021 1:10:48 AM
नई दिल्ली 24 नवम्बर 2021 - पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि ISIS कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. बीजेपी सांसद ने अब दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना है कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतम गंभीर ने बीती रात ही ये शिकायत दर्ज कराई है।
गौतम गंभीर की ओर से आरोप लगाया गया है कि ISIS कश्मीर की ओर से फोन और ई-मेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर राजधानी दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. पूर्व में वह भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, कुछ वक्त पहले ही उन्होंने राजनीति ज्वाइन की थी।
गौतम गंभीर दो वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं, 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में गौतम गंभीर बड़े सितारे थे और दोनों ही फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी।


















