क्या खत्म हो गया कोरोना या भारत में भी आएगी तीसरी लहर , पढ़िए AIIMS के डायरेक्टर का जवाब
नई दिल्ली , 24-11-2021 9:20:33 PM
नई दिल्ली 24 नवम्बर 2021 - भारत में कोरोना के केस तेजी से कम हुए हैं। इसके साथ ही कुछ लोग मान रहे हैं कि भारत से महामारी चली गई है। यही कारण है कि लापरवारी भी शुरू हो गई है, लेकिन ऐसे लोगों को ऐम्स (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) का ताजा बयान पढ़ना चाहिए।
Dr. Randeep Guleria ने साफ कहा है कि भारत से अभी कोरोना महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। हालांकि आगे उनकी कही यह बात पूरे देश को सुकून देने वाली है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का उतना असर नहीं होगा, जितना पहली और दूसरी लहर का हुआ था। तीसरी असर के बेअसर करने के पीछे सरकार द्वारा चलाया गया टीकाकरण अभियान है। आज देश के बड़े हिस्से में वयस्क आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। अब बच्चों के टीकाकरण पर मंथन चल रहा है।
भारत में कोरोना की तीसरी लहर पर डॉ. गुलेरिया का बयान
'यह संभावना नहीं है कि पहली और दूसरी की तुलना में कोविड -19 की तीसरी लहर भारत में आएगी। समय के साथ महामारी एक स्थानिक रूप धारण कर लेगी। हमें मामले मिलते रहेंगे लेकिन गंभीरता बहुत कम हो जाएगी।' डॉ गुलेरिया ने यह भी कहा कि भारत को इस समय बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। टीका बूस्टर खुराक या तीसरी खुराक की कोई आवश्यकता नहीं है। इस समय नए मामलों में कोई बड़ा उछाल नहीं आया है यानी टीके अभी भी कोरोना वायरस से बचाव कर रहे हैं।


















