वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने के बाद कोरोना संक्रमित हुए यह दिग्गज अभिनेता , हुए हॉस्पिटल में भर्ती
नई दिल्ली , 24-11-2021 3:02:35 AM
नई दिल्ली 23 नवम्बर 2021 - कोविड (COVID 19) का काल भले ही कम हो गया हो, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस (coronavirus) का खतरा टला नहीं है। इस बीच दिग्गज अभिनेता व मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन (Kamal Haasan) के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
कमल हासन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कमल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी। जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। मैंने खुद को अस्पताल में आइसोलेट रखा है।'
कमल हासन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 का प्रकोप पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।' कमल हासन के कोरोना संक्रमित होने के चलते उनके फैन्स परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी रिकवर होने की प्रार्थना करते हुए पोस्ट कर रहे हैं।
याद दिला दें कि 67 वर्षीय कमल हासन ने सात नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया था और उन्होंने फिल्म निर्माण व टेलीविजन कार्यक्रमों में शामिल रहना जारी रखा हुआ है। एक ओर जहां सिनेमा में कमल एक्टिव हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीति में भी उनकी सक्रियता बनी हुई है।


















