शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी , 50 प्रतिशत तक कम हुई कीमत , कीमतों को लेकर अधिसूचना जारी
महाराष्ट्र , 20-11-2021 10:37:24 AM
मुम्बई 20 नवम्बर 2021 - महाराष्ट्र में अब इंपोर्टेट व्हिस्की की कीमतों के दाम कम हो गए हैं. राज्य सरकार ने इम्पोर्टेड स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क की दर में 50 प्रतिशत की कटौती की है. राज्य में अब इस व्हिस्की का नया दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी में दी है. अधिकारी के मुताबिक स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क को मेन्युफेक्चरिंग लागत के 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ही इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई थी।
बता दें कि इम्पोर्टेड स्कॉच की बिक्री पर महाराष्ट्र सरकार को पर सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है. सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस व्हिस्की पर आबकारी शुल्क में कटौती से सरकार का राजस्व बढ़कर 250 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है. इस कटौती के बाद व्हिस्की की बिक्री एक लाख बोतल से बढ़कर 2.5 लाख बोतल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि शुल्क में कमी की वजह से अन्य राज्यों से स्कॉच की तस्करी और नकली शराब की बिक्री पर भी लगाम कसी जा सकेगी. बता दें कि आबकारी शुल्क में कटौती से महाराष्ट्र में इंपोर्टेट व्हिस्की के दाम कम हो गए हैं. इससे राज्य को मिलने वाले राजस्व में बढ़ोतरी होगी. खबर के मुताबिक अभी 1 लाख बोतलों की बिक्री एक दिन में होती है. शुल्क कम होने से बोतलों की बिक्री ढाई लाख पर पहुंच सकती है।
बात दें कि महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सरकारों को सबसे ज्यादा राजस्व शराब से मिलता है. महाराष्ट्र में इंपोर्टेट व्हिस्की की कीमतों में कटौती की गई है. महाराष्ट्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 50 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे व्हिस्की की कीमत में भारी कमी आई है. अब महाराष्ट्र के लोगों को कम कीमत पर आयातित स्कॉच मिल सकेगी।



















