बड़ी खबर , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ी , हेलीकॉप्टर से लाये गए रायपुर
कोरिया , 16-11-2021 11:35:44 PM
कोरिया 16 नवंबर 2021 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गयी है । वो कोरिया गये हुए थे , इसी दौरान उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी , उन्हें आनन - फानन में जिला अस्पताल लाया गया । अभी खबर ये आ रही है कि उन्हें रायपुर लाया जा रहा है । रात में उनकी तबीयत खराब हो गयी थी , हालांकि फिलहाल की उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । रायपुर से पहुंचे हेलीकाप्टर से उन्हें रायपुर लाया जा रहा है , जिसके बाद उनका इलाज होगा । इससे पहले देर रात ही विधायक गुलाब कमरो व मनेन्द्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू स्वास्थ्य व ईलाज की जानकारी लेने पहुँचे थे । वहीं कलेक्टर , एसपी , सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अमला भी मौजूद था ।
जानकारी के मुताबिक उन्हें मध्यप्रदेश जाना था इसी दौरान रात में वो कोरिया रेस्ट हाउस में रूके थे रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी । जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी तबीयत खराब होती देख , कोरिया से रेफर होने की बात कही जाने लगी । उन्हें अंबिकापुर या रायपुर ले जाने की सलाह दी गयी , जिसके बाद उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी की गयी । रायपुर से हेलीकाप्टर में एक डाक्टर भी कोरिया आया था , जिसके बाद अब उन्हें रायपुर के लिए हेलीकाप्टर से लाया जा रहा है ।



















